Thursday, May 2, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

चलती कार में लहरा रहे थे पिस्टल, दो सिपाही सहित तीन लोगों को भेजा जेल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। नशे में धुत होकर चलती कार में अवैध पिस्टल लहराना दो पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। राहगीरों की सूचना पर घूरपुर पुलिस ने चेकिंग लगाकर सिपाही कुशल द्विवेदी, अब्दुल आरिफ सिद्दीकी और चालक मोहसिन सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से कार और अवैध पिस्टल बरामद की गई। एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया, फिर उन तीनों को जेल भेज दिया गया।

एएसपी ने नाकाबंदी कर कार में सिपाहियों समेत तीनों को दबोचा था

पुलिसकर्मियों की इस बेहूदा हरकत को एएसपी चिराग जैन ने उजागर किया। चिराग घूरपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष हैं। फतेहपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित न्यू कालोनी ज्वालागंज निवासी अब्दुल आरिफ 2001 बैच का सिपाही है। जबकि कुशल द्विवेदी मोतीयारी थाना नरैनी जनपद बांदा का निवासी है। दोनों प्रयागराज शहर कोतवाली थाने में तैनात थे। शाहगंज थाने के ऊपर बनी बैरक में रहते थे। दोनों सिपाही बुधवार रात साउथ मलाका में रहने वाले मोहसिन सिद्दीकी के साथ उसकी कार में जा रहे थे। रास्ते में सिपाहियों को पिस्टल लहराते हुए राहगीरों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। थोड़ी ही देर में एएसपी चिराग जैन ने घूरपुर थाने के बाहर बैरिकेडिंग लगवाकर चेकिंग शुरू कर दी और फिर कार में सिपाही सहित तीनों को पकड़ लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *