Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

27 घंटे बंद रहेगा बिजली विभाग का यह, ग्राहक सेवा केंद्र और बिजली बिलिंग से संबंधित कार्य रहेंगे ठप……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। पावर कारपोरेशन लखनऊ के शक्ति भवन स्थित डेटा सेंटर का एप्लिकेशन नोएडा स्थानांतरित होना है। इस कारण 16 अप्रैल से शाम 6ः30 बजे से लेकर 17 अप्रैल की रात 9ः30 बजे तक 27 घंटे तक बिजली विभाग का काल सेंटर बंद रहेगा। इस दौरान 1912 ग्राहक सेवा केंद्र, बिलिंग संबंधित सभी कार्य बिल कलेक्शन, आफलाइन और आनलाइन बिल कलेक्शन, बिल रिविजन, डिस्कनेक्शन, री.कनेक्शन की सेवाएं बाधित रहेगी।

हालांकि डेटा सेंटर लखनऊ से नोएडा हस्तांतरित होने में लगभग 10 दिन का समय लगेगा। इस दौरान बिलिंग व्यवस्था व अन्य कार्य डीआर सेंटर नोएडा से संचालित किया जाएगा। इस दौरान नए विकास कार्य बाधित रहेगा। नए यूजर आईडी, पासवर्ड रीसेट, क्रिएट, ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे। आरटी.डीएएस डैश बोर्ड डिस्काम हेड क्वार्टर के कंट्रोल सेंटर एमपीएलएस के माध्यम से चलेगा। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने सभी डिस्काम के एमडी को निर्देश दिया है कि निगम स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर इस सूचना को साझा करें। वहीं सभी अधिशासी अभियंता उपभोक्ता और जनप्रतिनिधियों को जानकारी देंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *