ट्रैक पर मिले देवर.भाभी के शवों के टुकड़े, दोनों के प्रेम संबंधों के चलते घर में थी कलह…….
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी। ट्रेन के आगे कूदकर देवर.भाभी ने जान दे दी। गुरुवार सुबह ट्रैक पर क्षतविक्षत शव मिलने के बाद मामले की जानकारी हुई। बताया जाता है कि दोनों को लेकर आए दिन परिवार में कलह होती थी और बुधवार रात भी झगड़ा हुआ था। शव शिनाख्त के बाद पहुंचे दोनों के परिवारजन ने कोई कार्रवाई न करने की बात लिखकर दे दी और जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मसौली थाना के देवकहा पुरवा निवासी स्वामी शरण के 28 वर्षीय बड़े पुत्र ललित की शादी सात वर्ष पहले थाना बदोसराय के ग्राम कसरैला निवासी राम कैलाश की 25 वर्षीय पुत्री शिखा से हुई थी। शादी के करीब दो माह बाद स्वामी शरण की स्वाभाविक मौत हो गई और पति.पत्नी में आए दिन विवाद होने लगे। इसके चलते पत्नी शिखा अपने मायके चली गई।
Related posts:
चकिया रहा आयोजक, वाराणसी में हुआ आयोजित.....साधना ने जीता स्वर्ण पदक, हुआ विश्वविद्यालय की टीम में च...
कोचिंग से घर आ रही छात्रा को कार सवारों ने जबरन बैठाया, शोर मचाने पर रास्ते में फेंक कर भागे....
चंदौली के इस गांव में तालाब में डूबने से इतने बच्चों की मौत, बिना पुलिस को सूचना किया अंतिम संस्का...