Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

कुएं में गिरकर महिला की मौत, बचाने में बेटा देवर भी गंभीर, देखने आ रहे दामाद ने रास्ते में तोड़ा दम……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बांदा। खलिहान में घुसे मवेशी हांकते समय भूपट सूखे कुएं में गिरकर महिला की मौत हो गई। मां को बाहर निकालने के लिए पुत्र कुएं में कूदा तो वह भी घायल हो गया। इतना ही नहीं भतीजे को बाहर निकालते समय रस्सी टूटने से चाचा भी उसी में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हुआ। घायल चाचा.भतीजे को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां से बाद में घर जा रहे महिला के दमाद की भी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई।पुलिस ने महिला व उसके दमाद के शव कब्जे में लेकर लिखा.पढ़ी की है।

कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम बीरा के मजरा मंझनपुर निवासी कल्लू निषाद सात बीघा जमीन का खेतिहर किसान है। रविवार रात उसके परिवार के सदस्य गेहूं की फसल की रखवाली करने के लिए खलिहान में सोए थे। देररात बेसहारा मवेशियों के खलिहान में घुसने से कल्लू की 36 वर्षीय पत्नी रज्जन देवी की नींद खुल गई। वह सोते से उठकर मवेशी हांक रही थी।

अंधेरा होने की वजह से अचानक वह खलिहान के नजदीक स्थित भूपट सूखे में गिर गई। मां की चीख सुनकर 20 वर्षीय पुत्र लवकुश बचाने के लिए कुएं में कूदा तो वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में शोर सुनकर खलिहान में मौजूद 35 वर्षीय चाचा हरिश्चंद्र ने भतीजे लवकुश को बाहर निकालने के लिए रस्सी डाली। लवकुश रस्सी के सहारे बाहर आने का प्रयास कर रहा था। तभी अचानक रस्सी टूट गई। इससे चाचा भी कुंए में गिरकर जख्मी हो गया।मदद के लिए गुहार लगाने पर आसपास खलिहान में मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह तीनो को बाहर निकाला। सभी को प्राइवेट साधन से सीएचसी कमासिन ले गए। जहां चिकित्सकों ने महिला रज्जन देवी को मृत घोषित कर दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *