Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

गर्म सड़क पर जल रहे थे पांव और सूख रहा था हलक……., बुजुर्ग को देख तड़प उठा यूयी पुलिस का दिल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर देहात। एक बुजुर्ग महिला के पैरों में चप्पल नहीं देख तपती धूप में उसकी तकलीफ के अहसास से खाकी पिघल गई। तुरंत बाजार से चप्पल खरीदकर पहनाई। टैक्सी से घर भेजा। मित्र पुलिस का यह उदाहरण प्रस्तुत किया मूसानगर थाने के सिपाही नीरज यादव ने। मानवता की यह फोटो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग सिपाही की सराहना कर रहे हैं।

वाकया दो दिन पहले का है। मूसानगर थाने में करीब 90 वर्षीय महिला वाटर कूलर देखकर पानी पीने आ गईं। सिपाही नीरज यादव की उन पर नजर पड़ी तो उनसे रहा न गया। दादी मां की तरह सम्मान देते हुए अपने पास बैठाकर हालचाल लिया तो बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह नगीना गांव की निवासी हैं। वह अपना नाम नहीं बता पा रही थीं। नंगे पैर धूप में चलने को लेकर पूछा तो बताया कि चप्पल नहीं है। इसके बाद तुरंत बाजार से नीरज नई चप्पल लेकर आए, अपने हाथों से पहनाया। इस पर बुजुर्ग महिला की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *