अनुशासनहीनता व लापरवाही के चलते महिला अस्पताल के प्रधान सहायक हुए बर्खास्त……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
अलीगढ़। अधिकारियों की अदेशों की अवहेलना, विभाग की छवि धूमिल करने, एसोसिएशन की ओर से अनाधिकृत बयानबाजी, अनुशासनहीनता के आरोपित महिला अस्पताल के प्रधान सहायक विनयकांत अग्निहोत्री को निदेशक प्रशासन ने बर्खास्त कर दिया है।
निदेशक डा. राजागणपति आर की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि एडी हेल्थ डा. एसके उपाध्याय ने 31 मई 2021 को अर्द्धशासकीय पत्र लिखकर विनय अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाए। दो जून 2021 को महानिदेशक ने उन्हें निलंबित व अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित कर दी।