Sunday, May 12, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः नवरात्र के प्रथम दिन इस मंदिर में हुई चोरी, सहमें दर्शनार्थी, पुलिस थी मौजूद……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। शनिवार को नवरात्र के प्रथम दिन पर नगर स्थित मां काली जी मंदिर पर मां के भक्तों का जन शैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार की भोर से ही भक्तों की कतार देवी मंदिरों पर लगनी शुरु हो गई थी। इसी बीच बबुरी स्थित औराड़ी उतरौंत गांव निवासी भारती कुमारी नगर के मां काली जी मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन मत्था टेकने व शादी का कार्ड चढ़ाने परिवार के साथ गई हुई थी। जहां मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान भारती कुमारी अपने हाथ में ली हुई झोला में अपनी मोबाइल व पर्स में रखा 15 हजार रुपया चोरों ने इस तरह काट लिया कि दर्शनार्थी भारती कुमारी को भनक तक नहीं लगा।

बतादें भारती कुमारी स्थानीय नगर के नंदू गोड़ की पुत्री है। जिसका शादी बबुरी के औराड़ी उतरौंत गांव में हुआ है। मंदिर में भारती कुमारी का मोबाइल व 15 हजार रुपये चोरी होने पर उनके द्वारा तत्काल मंदिर प्रांगण में मौजूद पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन दर्शनार्थियों की सुरक्षा में लगी पुलिस वहां कुछ नहीं कर पाई। पुलिस द्वारा महिला से कहा गया कि लिखित तहरीर कोतवाली में पहुंचकर दीजिए। जहां भारती कुमारी ने लिखित प्रार्थना पत्र कोतवाली पहुंचकर दी। प्रार्थना पत्र में लिखित तौर पर कहा हैं कि मैं शादी का कार्ड मंदिर पर चढ़ाने गई थी। जहां पर दर्शन व कार्ड चढ़ावे के दौरान झोला में रखा फोन व 15 हजार रुपये चोरों ने उडा दिए। काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चोरी करने वाले गिरोह को जल्द से जल्द पकड़कर कार्यवाई की जायेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *