Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त.दुरूस्त बनाये जाने के लिए पुलिस बल में नये पदो का सृजन प्रारम्भ…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस बल मे आवश्यकतानुसार जनशक्ति की उपलब्ध्ता सुनिश्चित करने तथा पुलिस प्रशासन को और अधिक बेहतर बनाने हेतु नये पदो को भी मंजूरी मिलनी प्रारम्भ हो गई है। इसका असर प्रदेश की कानून.व्यवस्था को और अधिक चुस्त.दुरूस्त बनाये जाने तथा अपराधो पर प्रभावी नियंत्रण में पड़ेगा।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इसी कड़ी में पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों यथा साइबर क्राइम, फोंरेसिक साइंस, सोशल मीडिया, एसटीएफ, एटीएस आदि के लिये लगभग 5381 नये पदों को शासन द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है।

अवस्थी ने बताया कि उक्त 5381 पदो में राजपत्रित श्रेणी के 86 व अराजपत्रित श्रेणी के 5295 पद है। राजपत्रित श्रेणी में अपर पुलिस महानिदेशक के 3, पुलिस महानिरीक्षक के 3, पुलिस उपमहानिरीक्षक के 6, पुलिस अधीक्षक के 32, अपर पुलिस अधीक्षक के 7, संयुक्त निदेशक अभियोजन का 1 एवं पुलिस उपाधीक्षक के 35 पद शामिल है।

उल्लेखनीय है कि अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक के 3.3 पद पुलिस उपमहानिरीक्षक के 6 पद पुलिस कमिश्नरेट के जनपदों हेतु सृजित किये गये है। पुलिस अधीक्षक के 32 पदों मे से 1 पद एटीएस हेतु, 17 पद लखनऊ, गौतमबुद्वनगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली हेतु, 11 पद कानपुर/वाराणसी नगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली हेतु, 1 पद साइबर क्राइम थाना हेतु तथा 2 पद एटीएस के सुदृढ़ीकरण हेतु दिये गये है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक के 7 पदों में से एटीएस 2, साइबर क्राइम थाना 3, बिजनौर 1, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा हेतु 1 पद तथा संयुक्त निदेशक, अभियोजन का 1 पद एटीएस हेतु सृजित किया गया है। पुुलिस उपाधीक्षक के 34 पदो में एटीएस 4, एसटीएफ अयोध्या 1, रीजनल

कनेक्टिविटी स्कीम.08, जनपद चन्दौली में अतिरिक्त सर्किल.01, जनपद ललितपुर में अतिरिक्त सर्किल.01, जनपद सम्भल में नया सर्किल बहजोई.01, जनपद गोण्डा में सर्क्रिल.01, साइबर क्राइम थाने के संचालन हेतु.16, श्री गोरखनाथ मन्दिर की सुरक्षा हेतु. 01 पद का सृजन किया गया है।

इसी क्रम में 5295 अराजपत्रित कर्मियों हेतु एटीएस, एसटीएफ, साइबर क्राइम थाना, फिंगर प्रिण्ट ब्यूरो, पुलिस थाना आदि अन्य इकाईयों हेतु पदों का सृजन किया गया है।

अराजपत्रित कर्मियों की श्रेणी में निरीक्षक के 179, उप निरीक्षक पुरूष के 408, उप निरीक्षक महिला के 79, सशस्त्र पुलिस के निरीक्षक के 45, सउनि के 2999, निरीक्षक बिगुलर के 2, उनि बिगुलर के 18, रेडियो निरीक्षक का 1, रेडियो उप निरीक्षक के 2, हेड ऑपरेटर के 9, ऑपरेटर के 12, सहायक परिचालक के 14, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड.ए के 41, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड.बी के 695, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड.सी के 286, प्रोग्रामर ग्रेड.2 के 103, निरीक्षक एमटी का 1, उनि गोपनीय के 29, उनि एम के 17, सउनिएम के 44, निरीक्षक लेखा के 1, उनि लेखा के 18, सउनि लेखा के 18 चतुर्थ श्रेणी के 264 व ट्रेडमैन के 10 पदो की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

Players can also use the profits from these games to buy echeck deposit casinos canada other gaming equipment and upgrade their gaming equipment.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *