Friday, May 10, 2024
नई दिल्ली

सरकार का एक और बड़ा कदम, किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा डिजिटल यह……पढ़ें इसके फायदे…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंडीगढ़। पारदर्शिता और किसानों के सशक्तिकरण को यकीनी बनाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नेतृत्व वाली सरकार ने राज्यभर में किसानों को 1 अप्रैल 2022 से डिजिटल जे.फार्म उपलब्ध करवाने का फैसला किया है। पंजाब मंडी बोर्ड पीएमबी की इस नई पहलकदमी के बारे में बताते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस फैसले से 9 लाख से अधिक रजिस्टर्ड किसानों को फायदा होगा।

मान कहा कि किसानों को मंडियों में बेची जाने वाली कृषि उपजों के लिए जे.फॉर्म आढतियों और खरीदारों द्वारा सिस्टम पर बिक्री की पुष्टि के बाद डिजिटल रूप से साथ ही उनके वाट्सएप पर मुहैया किए जाएंगे। इस किसान हितैषी प्रयास को ऐतिहासिक करार देते हुए भगवंत मान ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राज्य के किसानों को सिस्टम द्वारा तैयार प्रामाणिक डिजिटल जे.फार्म साथ के साथ मुहैया करना है। जो इसको पीएमबी की वेबसाइट आढ़ती के लागिन आइडी और डिजीलाकर से भारत सरकार के डिजिटल दस्तावेज वैलेट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *