Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: शहीद जवान को यादकर माता पिता को सम्मानित कर हुए गौरवान्वित,, जागरूकता से ही समाज में आ रहा है परिवर्तन……. जिलाध्यक्ष बनें, प्रस्तुति देख भावविभोर हुए, लगाए गुलाल

जागरूकता से ही समाज में आ रहा है परिवर्तन- वरिष्ठ बीजेपी नेता संतोष गुप्ता

शहीद जवान के माता पिता सम्मानित करके गौरवान्वित हुआ समाज

बरसाने व मसाने की होली देख भावविभोर हुए समाज के लोग

साहू चौपाल के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए राजन साहू

एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ने की दी शुभकामनाएं

चकिया, चंदौली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क


रंग पर्व होली बीते भले ही 10 दिन से अधिक समय हो चुका है लेकिन आज भी होली की खुमार जगह जगह आयोजित कार्यक्रमों में देखने को मिल रहा हैं। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में बरसाने व मसाने की होली की प्रस्तुति कलाकारों किया जा रहा है। जिसे देखकर लोग भावविभोर हो रहे हैं।


इसी क्रम में मंगलवार की शाम 6 बजे से स्थानीय नगर स्थित मां दुर्गा माता मंदिर परिसर में साहू समाज द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ने की दी शुभकामनाएं‌। वहीं शहीद जवान धर्मदेव गुप्ता को याद करते हुए उनके माता पिता को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया इस दौरान वाराणसी से आए कलाकारों ने बरसाने व मसाने की होली की प्रस्तुति किए । जिसे देख भाव विभोर हुए लोग। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी व शहीद जवान धर्म देव गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि प्रतापगढ़ व वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष गुप्ता ने कहा कि होली सामाजिक सौहार्द समरसता व एकता का प्रतीक पर्व है।इस पर्व पर आपसी गिले-शिकवे दूर कर आत्मीयता की भावना से भयमुक्त होकर लोग एक दूसरे से मिलते जुलते हैं। जिससे आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। आज हर क्षेत्र समाज के लोग प्रतिनिधित्व करते हुए मिल जायेंगे। जागरूकता से ही समाज में आ रहा है परिवर्तन।

वहीं बिहार प्रांत के कैमूर जिले के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप गुप्ता ने कहा कि समाज के लोग अपनी बेटियों को शिक्षित करें। बेटियां आगे चलकर दो – दो कुलों को सवारती हैं। हम सभी को समाज ने बहुत कुछ दिया है। ऐसे में आज समाज के कमजोर वर्ग की मदद के लिए हम सभी को‌ मिलकर आगे आना होगा।
वहीं समारोह की अध्यक्षता करते हुए साहू समाज के जिलाध्यक्ष हरि नारायण साहू ने कहा कि आज समाज की दशा और दिशा में उचित बदलाव तभी आएगा जब समाज के लोग शिक्षित होंगे। एक मंच पर आकर समाज के लोग अपनी अपनी बात समय समय पर रखें।

इसके साथ ही से आए कलाकारों ने बरसाने की होली, मसाने की होली के साथ साथ कृष्ण राधा, शिव पार्वती के झांकी प्रस्तुत किए। जिसे देख लोग भावविभोर हो गए।

इस दौरान साहू चौपाल के अनिल गुप्ता, अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रधान अरबिंद गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुण गुप्ता, प्रधान सुशीला गुप्ता, प्रदीप वस्त्रालय के मनोज गुप्ता, आशु गुप्ता, रमेश गुप्ता, सियाराम गुप्ता,  रमाशंकर गुप्ता, शिक्षक शैलेष गुप्ता, अजय गुप्ता सुजीत गुप्ता, संतोष गुप्ता, भवानी शंकर गुप्ता, पूर्व प्रधान राजेश गुप्ता, शम्भू गुप्ता, पत्रकार अनिल गुप्ता, शिव गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, नंद लाल गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रूद्र प्रकाश गुप्ता, विनोद गुप्ता, उमेश, आदित्य गुप्ता, सुशीला गुप्ता, ज्योति गुप्ता, राजकुमारी देवी, कंचन गुप्ता, रत्ना गुप्ता, कबूतरा देवी, सीमा गुप्ता, तनू गुप्ता, समुन गुप्ता, रीता गुप्ता सहित साहू समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहें। संचालन सत्यप्रकाश व दिब्या गुप्ता ने किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *