Thursday, April 24, 2025
नई दिल्ली

वाशिंग मशीन में डालकर मासूम को दी मौत फिर ओवन में रखा, बोली डायन थी बेटी और मुझे ये डर था……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

दक्षिण दिल्ली में दो महीने की बच्ची अनन्या कौशिक की हत्या के मामले में एक और खुलासा हुआ है। जिसके बाद पुलिस के साथ ही इलाके के लोग भी महिला की करतूत और सोच को लेकर हैरान रह गए। आरोपी मां ने कहा कि उसे लगता था कि उसकी बेटी डायन है और बेटे को मार डालेगी। इसी के चलते उसने बेटी को दर्दनाक मौत दी। इससे पहले उसने बताया था कि बच्ची की हत्या चलती वाशिंग मशीन में डालकर की थी। मासूम को मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपी मां ने शव को 16 घंटे पलंग पर लिटाकर रखा था। राज खुलने के डर से बच्ची के शव को करीब एक घंटे पहले ओवन में छिपा दिया था।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार डिंपल दूसरा बच्चा लड़की होने से परेशान थी। इसलिए उसने मासूम का बेरहमी से कत्ल किया। पुलिस अब आरोपी मां को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। ताकि पूरा सच सामने आ सके।

दूसरी मंजिल पर पड़ोसी के घर में कैमरा लगा हुआ है। आरोपी डिंपल ने पड़ोसी के घर में लगे कैमरे को भी घुमा दिया था। ताकि बच्ची को लाते और ले जाते हुए वह कैमरे में कैद न हो पाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *