Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

10वीं बार विधायक बने आजम खां छोड़ सकते हैं सांसद का पद, जब से पहुंचे लोकसभा तब से संकट में घिरे…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

रामपुर। जेल में बंद सांसद आजम खां सांसद के पद से इस्तीफा देंगे या विधायकी छोड़ेंगे, उनके इस कदम पर सबकी निगाहें टिकीं हैं। आजम खां दो साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। जेल से ही उन्होंने रामपुर शहर सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और 10वीं बार विधायक भी चुन लिए गए। इस बार उन्होंने वोट पाने में भी इतिहास रच दिया। उन्हें 131225 वोट मिले। लेकिन विधायक चुने जाने के साथ ही उन्हें एक पद छोड़ना पड़़ेगा। सांसद के पद से इस्तीफा देंगे या विधायकी से इसे लेकर लोग खूब कयासबाजी कर रहे हैं।

राजनीति के जानकारों का कहना है कि आजम खां सांसद का पद छोड़ सकते हैं। क्योंकि सांसद का कार्यकाल करीब दो साल बचा है जबकि विधायक पांच साल के लिए चुने गए हैं। वैसे भी सांसद बनने के बाद से आजम खां मुसीबत में फंस गए हैं। साल 2019 में वह पहली बार सांसद चुने गए और उसी साल उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर मुकदमे दर्ज हुए। उनके परिवार के लोगों पर भी मुकदमे दर्ज कराए गए। 26 फरवरी 2020 को आजम खां, उनकी पत्नी शहर विधायक डा. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम ने अदालत में आत्मसमर्पण किया था। तब कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया था। तजीन फात्मा 10 माह बाद जमानत पर छूट गई थीं। जबकि अब्दुल्ला आजम 23 माह बाद जेल से बाहर आ सके। आजम खां अब भी सीतापुर की जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ 87 मुकदमे विचाराधीन हैं। एक मुकदमे में जमानत होना बाकी है। फैसला हाईकोर्ट में सुरक्षित है। उनकी पत्नी के खिलाफ 34 और अब्दुल्ला के खिलाफ 43 मुकदमे विचाराधीन हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *