Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली में यहां बीजेपी प्रत्याशी का पैसा बाटते समय पकड़ा गया सफाई कर्मी……हो रही है कानूनी कार्यवाई……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन आयोग के नियम.निर्देशों की सोमन को मतदान तिथि के दिन जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। इस क्रम में सकलडीहा विधानसभा में तैनात दो सफाई कर्मियों ने मतदान को प्रभावित करने के लिए इब्राहिमपुर दलित बस्ती में पैसा बांटकर सारी पराकाष्ठाएं पार कर दी। ग्रामीणों ने जब इन्हें पकड़ा तो पता चला कि ये सफाई कर्मी हैं। जिन्हें इस वक्त निर्वाचन संबंधित ड्यूटी का पालन करना चाहिए। लेकिन ये भाजपा के प्रत्याशी व अपनी जाति के प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को वोट डलवाने के लिए सुबह आठ बजे पैसा बांट रहे थे। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए सफाई कर्मी रत्नाकर पांडेय पुत्र विद्यासागर पांडेय को चंदौली पुलिस ने कोतवाली में बैठा लिया है और इस प्रकरण सकलडीहा से सपा प्रत्याशी प्रभु नारायण सिंह यादव केे अभिकर्ता अरविंद यादव की तहरीर पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाने में जुट है।

सफाई कर्मी रत्नाकर पांडेय को जारी मतदान पहचान पत्र। दरअसल सफाई कर्मी अभिमन्यु पांडेय पुत्र सारनाथ पांडेय व रत्नाकर पांडेय पुत्र विद्यासागर पांडेय पंचायत विभाग में बतौर सफाई कर्मचारी नियुक्त है। जिन्हें मतदान संबंधित कार्य में लगाया गया था। इब्राहिमपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों सफाई कर्मी अपने मतदान.पत्र को लगाकर बस्ती में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने के लिए पैसा बांट रहे थे। जो पकड़ लिए गए। सूचना पर पहुंचे सपा प्रत्याशी के अभिकर्ता अरविंद यादव व सपा समर्थन इन सफाई कर्मियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। मामला तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने रत्नाकर पांडेय को हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरा सफाई कर्मी अभिमन्यु पांडेय मौके से फरार है। उक्त मामले में अरविंद यादव ने चंदौली कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दलित बस्ती में पैसा बांटने तथा रत्नाकर पांडेय को पकड़ने में बस्ती के लोगों को धमकी देने के साथ ही गाली.गलौज किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि जिन सफाई कर्मियों को तृतीय मतदान अधिकारी की ड्यूटी करनी चाहिए। वे अपने कर्तव्यों को दरकिनार कर इब्राहिमपुर गांव में अपने जाति के प्रत्याशी के लिए पैसा बांट रहे थे। ऐसे सरकारी सेवकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। ताकि कोई दोबारा निर्वाचन संबंधित कामकाज में दखलन देने पाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *