Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली में आज 40 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, गर्म रहा मुख्यालय का माहौल…… आखिरकार संतोष कुमार गुप्ता ने भरा पर्चा

आखिरी दिन 40 नामांकन पत्र जमा किये गए,, मुख्यालय पर रहा गहमागहमी का माहौल

चन्दौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।।

सात मार्च को आखिरी चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन कुल विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा 40 नामांकन फार्म जमा किए गए। आखरी दिन गहमागहमी का माहौल दोपहर तीन बजे तक बना रहा।

नाम निर्देशन के अंतिम दिन तिथि तक 380- विधानसभा मुगलसराय में 19, 381सकलडीहा में-12, 382 सैयदराजा में 11 तथा 383 विधानसभा चकिया में -17 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है।

380- विधानसभा मुगलसराय – आज कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किये- दयानिधि सिंह- बहुजन मुक्ति पार्टी, संजय कुमार सिन्हा- जनता दल यूनाइटेड, छब्बू -कांग्रेस पार्टी, अजीत कुमार- समग्र उत्थान पार्टी, आबिद अली -एआई एम आई एम, चंद्रशेखर यादव- समाजवादी पार्टी, संतोष कुमार गुप्ता -निर्दल, साजिद अली- आम आदमी पार्टी, मुरलीधर श्रीवास्तव- लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी, विनोद -राष्ट्रीय कृषक दल पार्टी, विकेश कुमार-निर्दल, जयप्रकाश- सर्वजन सनातन पार्टी, इनायत उल्ला खान- निर्दल।

 

381- विधानसभा सकलडीहा- आज कुल 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किये- रविकांत विश्वकर्मा -आम जनता पार्टी, देवेंद्र प्रताप- कांग्रेस पार्टी, सूर्यमुनी तिवारी -भाजपा, शमीम राइन -बहुजन मुक्ति पार्टी, जय श्याम- बहुजन समाज पार्टी, रामधारी यादव -राष्ट्रीय कृषक दल, महेंद्र नाथ तिवारी -सर्वजन सनातन पार्टी, हरिद्वार – आम आदमी पार्टी,

 

382- विधानसभा सैयदराजा- आज कुल 06 नामांकन हुए। रविंद्र – निर्दल, रमेश -निर्दल, अमित कुमार -बहुजन समाज पार्टी, सुरेश सिंह- आम आदमी पार्टी, सिद्धार्थ प्राण बाहू- आजाद समाज पार्टी (काशीराम) शाहजहां -जन अधिकार पार्टी,

383-विधानसभा चकिया- आज कुल 12 नामांकन हुए। अनिल कमुनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ( मार्कशिस्ट)- लेनीनिस्ट लिब रेशन, राम सुमेर- क्रागेस , कमला शंकर- निर्दल, जयनाथ- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया ( मार्कशिस्ट), रामकिशुन -सर्वजन सनातन पार्टी, उषा- निर्दल, राम अवध खरवार -निर्धन, रवि शंकर- आम आदमी पार्टी, विजयकांत पासवान -सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, रामभरोस- प्रगतिशील मानव समाज पार्टी, होरीलाल- आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *