Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेश

यूपी के इन 7 जिलों में 10 नए थाने खोले जाएंगे, अकेले इस जिले में खुले तीन थाने

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।।

उत्तर प्रदेश शासन ने सात जिलों में 10 नए थानों को मंजूरी दे दी है। इसमें सबसे ज्यादा आगरा पुलिस कमिश्नरेट को तीन नया थाना मिला है। यहां के डौकी थाने को दो भाग में करते हुए बमरौली कटरा नया थाना बनाया गया है। एत्मादुद्दौला से अलग कर ट्रांस यमुना को और अछेनरा थाने को दो हिस्सों में बांटते हुए किरावली नया थाना बनाया गया है।

शासनादेश के मुताबिक लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाने के अंतर्गत नया थाना खमरिया खोला गया है। वहीं, खीरी के ही सदर थाने से अलग करते हुए शारदा नगर को नया थाना बनाया गया है।
इसके अलावा श्रावस्ती में हरदत्तनगर गिरंट, गाजीपुर में रामपुर मांझा, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अरौल, महाराजगंज जिले में भिठौली और पीलीभीत में आधुनिक थाना करेली के गठन को मंजूरी दे दी गई है। इन थानों के लिए पदों का सृजन बाद में किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *