ग्रुप सेंटर में आईजी ने गंगा व यमुना सहित 4 विभिन्न भवनों, का किया उद्घाटन……..सेंटर में राजदारी व देवदरी के नाम रखा गया है
चकिया, चंदौली,, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
नगर से सटे सोनहुल गांव स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के परिसर में मंगलवार की सुबह 11 बजे मध्य क्षेत्र लखनऊ सीआरपीएफ के महानिरीक्षक प्रकाश डी ने नवनिर्मित गंगा यमुना बैरक, क्वार्टर गार्ड व कैंटीन का विधिवत पूजा – पाठ और फीटा काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने ने कहा कि इस ग्रुप सेंटर की आधारशिला 2 मार्च 2019 को तत्कालीन श्री गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा रखा गया था। दिपावली से इस समूह केंद्र का संचालन आरंभ हुआ।
180 मेन बैरक , क्वार्टर गार्ड एवं गोडाउन का उद्घाटन किया गया। आईजी ने कहा जल्द से जल्द सभी कार्य पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि सुसज्जित एवं आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण वातावरण में सभी जवानों एवं उनके परिवार फलीभूत और लाभान्वित होंगे। देश की एकता अखंडता सुनिश्चित करेंगे।
ग्रुप सेंटर में राजदरी व देवदरी के नाम पर रखा गया हैं भवन का नाम। दूसरी तरफ गंगा व यमुना बैरक का उद्घाटन आई जी द्वारा किया गया।
इस दौरान उप महानिरीक्षक ग्रुप सेंटर राकेश कुमार, कमांडेंट ग्रुप सेंटर राम लखन, सुरेन्द्र चौधरी उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली, कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ पहाड़िया अनिल कुमार वृक्ष सहित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।