Tuesday, May 21, 2024
Uncategorized

चंदौली : आखिर बच नहीं पाए 38 लाकर पर वार कर लूटने वाले…….एसपी की 5 गाठित टीम और एसआईटी की टीम ने आया रंग, 8 अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य चढ़े………15 लाख कैश, आभूषण और तमंचा के साथ हुआ यहां से

चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

पुलिस अधीक्षक आवास के कुछ ही दूरी पर स्थित इंडियन बैंक के परिसर से बीते दिनों 38 लाकर तोङकर लूट करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का पुलिस टीम ने किया खुलासा।

स्वाट /सर्विलांस /चन्दौली कोतवाली पुलिस व गठित की गयी एसआईटी टीम द्वारा जनपद चन्दौली के इंडियन बैंक में गैस कटर से लाकरों को काटकर अन्तराष्ट्रीय चोरों द्वारा की गयी चोरी का सफल अनावरण, नगद रूपये/ स्वर्ण आभूषण/ चोरी करने में प्रयोग किये गये गैस कटर सहित अन्य सामान बरामद, 08 शातिर चोर गिरफ्तार। पुलिस ने तमंचा और 15 लाख रुपया सहित अन्य चांदी के सिक्के, आभूषण बरामद किया। आईजी ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का नगद इनाम की घोषणा किया।

आज दोपहर पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी के0 सत्यनरायन की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा किया गया।

बीते 30/31.01.2022 को कोतवाली चन्दौली अन्तर्गत स्थित इंडियन बैंक में गैस कटर से लाकरों को काटकर की गयी चोरी से सम्बन्धित चोरों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री चिरंजीव मुखर्जी एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री अनिल राय के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा
घटना के बाद से ही लगातार धरातलीय/इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस के आधार पर किये जा रहे सतत प्रयास के क्रम में दिनांक 15.02.2022 को सकरकण्डा घाट थाना जामनगर जनपद शाहबगंज झारखण्ड से गैंग लीडर 1. डुग्गू पुत्र राजेन्द्र परमानिक निवासीः- जामनगर थाना राजमहल जनपद साहिबगंज झारखण्ड सहित अन्य अभियुक्तों 2. पवन शाह पुत्र शम्भूनाथ पता बेगमगंज थाना राधानगर जनपद साहिबगंज 3. मिट्ठू मण्डल उर्फ मिथून मण्डल पुत्र शिवशंकर मण्डल निवासी जामनगर थाना साहिबगंज झारखण्ड 4. गौरव कुमार मण्डल पुत्र सुदामा उर्फ श्रीराम मण्डल निवासी जामनगर थाना राजमहल जनपद साहिबंगज झारखण्ड की गिरफ्तारी माल सहित की गयी तथा उपरोक्त मुकदमों से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों 5. भानु प्रताप सिंह पुत्र कुवंर सिंह निवासी नगर महापालिका कालोनी दादा नगर थाना गोविन्दपुर जनपद कानपुर नगर, 6. सोनू खान उर्फ असफाक खान पुत्र अफसार खान निवासी बडी बाजार वार्ड नं0 12 थाना मोहनिया जनपद कैमूर बिहार,7. पूजा देवी पत्नी नरायन उर्फ गोपी मालाकर निवासी जंगलपाडा (उदवा) थाना राधानगर जनपद साहिबगंज झारखण्ड,
8. आलोक कुमार पुत्र श्रवण मालाकर निवासी जंगलपाडा (उदवा) थाना राधानगर जनपद साहिबगंज झारखण्ड को माल सहित कुष्ट आश्रम पडाव मुगलसराय चन्दौली के पास से आज दिनांक 16.02.2022 को गिरफ्तार किया गया।

गैंग के अन्य अभियुक्तों 1. ओम प्रकाश मण्डल उर्फ प्रकाश 2. कृष्णादास उर्फ कृष्णा रविदास 3. अशोक मण्डल 4. गोपी उर्फ नरायन मालाकार 5. दीलिप मण्डल के गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास एंव दबिश दी जा रही हैं।

विवरण पूछताछः-

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बता रहें है कि हम लोगों का एक बहुत बडा संगठित गिरोह है । हम लोग इससे पहले कानपुर, प्रतापगढ, प्रयागराज(उ0प्र0) ,बोकारो (झारखण्ड),थाणे (मुम्बई) ,केरल,मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में इसके पूर्व इसी तरह गैस कटर आदि का इस्तेमाल कर बैक एवं सोने चांदी के दुकानों के शटर व लॉकर काटकर कैश व आभूषण की बडी चोरी कर चुके हैं। चोरी करने से पूर्व हम लोग चोरी करने वाली जगह की रेकी 5-6 महीने पहले आकर खिलौना,गुब्बारा आदि की फेरी घुम-घुम कर करते समय करते हैं। हम लोगो ने जौनपुर के खेतासराय के SBI बैंक, गाजीपुर जिले में एक बैंक, पुरानी दिल्ली में सोने की बडी दुकान एवं उडीसा में जसनगर की UBI शाखा की रेकी कर चुकें हैं। इसके बाद हम लोग मिलकर इन सभी जगहों पर इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम देते। उससे पहले हम लोगों को आप लोगों के द्वारा पकड लिया गया। चोरी के माल को हम लोग पश्चिम बगाल,असम ,बंग्लादेश,नेपाल आदि राज्यों एवं देशों में बेच देते हैं। यही हमारी जीवकोपार्जन का साधन है जिससे हमलोग भौतिक आर्थिक लाभ कमाते हैं एवं कई सालों से यह काम कर रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –

डुग्गू पुत्र राजेन्द्र परमानिक निवासीः- जामनगर थाना राजमहल जनपद साहिबगंज झारखण्ड
पवन शाह पुत्र शम्भूनाथ पता बेगमगंज थाना राधानगर जनपद साहिबगंज
मिट्ठू मण्डल उर्फ मिथून मण्डल पुत्र शिवशंकर मण्डल निवासी जामनगर थाना साहिबगंज झारखण्ड
गौरव कुमार मण्डल पुत्र सुदामा उर्फ श्रीराम मण्डल निवासी जामनगर थाना राजमहल जनपद साहिबंगज झारखण्ड की गिरफ्तारी माल सहित की गयी तथा उपरोक्त मुकदमों से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों
भानु प्रताप सिंह पुत्र कुवंर सिंह निवासी नगर महापालिका कालोनी दादा नगर थाना गोविन्दपुर जनपद कानपुर नगर,

. सोनु खान उर्फ असफाक खान पुत्र अफसार खान निवासी बडी बाजार वार्ड नं0 12 थाना मोहनिया जनपद कैमूर बिहार
पूजा देवी पत्नी नरायन उर्फ गोपी मालाकर निवासी जंगलपाडा (उदवा) थाना राधानगर जनपद साहिबगंज झारखण्ड
आलोक कुमार पुत्र श्रवण मालाकर निवासी जंगलपाडा (उदवा) थाना राधानगर जनपद साहिबगंज झारखण्ड
आपराधिक इतिहासः-
नोटः-अभियुक्तगण शातिर चोर हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

वांछित अभियुक्तों का विवरणः-

1. ओम प्रकाश मण्डल उर्फ प्रकाश
2. कृष्णादास उर्फ कृष्णा रविदास
3. अशोक मण्डल
4. गोपी उर्फ नरायन मालाकार
5. दीलिप मण्डल
बरामदगी का विवरणः-
1. 345.7 ग्राम सोना ( आभूषण के रुप में)
2. 1 किलो 118 ग्राम चांदी
3. 928 रुपये (2-2 रूपये के सिक्के के रुप में)
4. 11 अदद चांदी के सिक्के
5. 15 लाख 25 हजार रुपये नकद
6. एक अदद तमंचा 315 बोर

7. एक अदद कारतूस 315 बोर
8. दो अदद आक्सीजन गैस सिलेण्डर
बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
स्वाट/सर्विलांस टीम
SIT

 

निरी0 राजीव सिंह (प्रभारी स्वाट)
उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह
( प्रभारी सर्विलांस सेल)
उ0नि0 दीपक कुमार ( सर्विलांस सेल)
हे0क0 आनन्द कुमार सिह
हे0का0 अमित यादव
हे0का0 घनश्याम वर्मा
का0 राणाप्रताप सिंह
का0 विजय कुमार
का0 अमित सिंह
का0 आनन्द गौड
हे0का0चा0 भुल्लन यादव
का0 देवेन्द्र सरोज
का0 प्रेम प्रकाश यादव
का0 अजीत सिंह
का0 नीरज कुमार मिश्रा
निरी0 अरविन्द यादव
निरी0 संतोष कुमार सिंह
उ0नि0 नसीबुद्दीन
उ0नि0 महमूद आलम
उ0नि0 विपीन सिंह
उ0नि0 प्रशांत सिंह
उ0नि0 सुनील मिश्रा
हे0का0चा0 प्रदीप यादव
का0 धर्मेन्द्र यादव
का0 शैलेन्द्र उपाध्याय
का0 नीरज सिंह
का0 सौरभ पाण्डेय

निरी0 शेषधर पाण्डेय
(प्रभारी चन्दौली कोतवाली)
निरी0 संजीव मिश्रा
व0उ0नि0 अरविन्द यादव
उ0नि0 संजय कुमार सिंह
हे0का0 अशोक सिंह
हे0का0 रामदरश
म0का0 नेहा सिंह
का0चा0 सुनील त्रिपाठी

 

नोटः-  पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को रूपये 50,000/- नगद इनाम की घोषणा की गयी ।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *