Friday, April 26, 2024
Uncategorized

चंदौली के खतरनाक: 5 लोगों की कोरोना हुई मौत………चकिया में 15 मिले संक्रमित,, 52 महिला सहित इतने हुई कोरोना संक्रमित

चंदौली कोरोना अपडेट 143 व्यक्तियों का रिपोर्ट आया पॉजिटिव…… चकिया में आज मिले 15 केस…..जिले मे 5 की हुई मृत्यु*

चन्दौली/ purvanchal post news
शनिवार को प्राप्त परिणाम में 143 व्यक्ति का रिपोर्ट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। इनमें से 02 बालक, 52 महिला व 89 पुरूष है। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुये है।

जनपद चन्दौली में ये बरहनी ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 7 व नगरीय क्षेत्र के 01, चहनिया के 16, चकिया ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 13 व नगरीय क्षेत्र के 02, चन्दौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 19 व नगरीय क्षेत्र के 01, धानापुर ब्लाक के 01, नियामताबाद ब्लाक के 13, डी.डी.यू. नगर के 48, सकलडीहा ब्लाक के 17, शहाबगंज ब्लाक के 04 व अन्य जनपद का 01 है। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 1708 नमूने संग्रहित किये गए। आज 124 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए है व 05 की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुयी।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 6996 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 1649 है। 5265 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है व अब तक कुल 82 मृत्यु हो चुकी है। चंंंंंंंं

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *