Tuesday, May 14, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः चुनावी ड्यूटी में यहां पहुंचे चंदौली के सीआरपीएफ जवान की मौत……मचा कोहराम……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

सकलडीहा। चंदौली सदर कोतवाली के सेवखर कला गांव निवासी 32 वर्षीय अजीत यादव सीआरपीएफ अलीगढ़ में तैनात है। चुनावी ड्यूटी को लेकर शाहजहांपुर बटालियन के साथ पहुंचा हुआ था। शनिवार को सुबह टहलते समय अचानक गिर कर अचेत हेागया। आनन फानन में जवान को हास्पीटल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शाहजहांपुर से शव गाड ऑफ आनर के बाद घर के लिये रवाना होगया है। देर शाम तक शव घर नही पहुंचा हुआ था। इस दौरान परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था।

सेवखर कला गांव निवासी स्व. शिवमूरत यादव के दो पुत्र सुजीत यादव और अजीत यादव है। सुजीत सदर तहसील में लेखपाल पद पर तैनात है। छोटा भाई अजीत वर्ष 2007 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ थाञ सीआरपीएफ 104 बटालियन अलीगढ़ में तैनाती रही। चुनावी ड्यूटी को लेकर शाहजहांपुर बटालियन के साथ पहुंचा हुआ था। सुबह वॉकिंग के दौरान अचानक गश्त खाकर गिर गया। जहां हॉस्पिटल में भर्ती कराने पर डाक्टरों में मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर माता मालती देवी पत्नी उमा बहन सुनीता और अनिता का रोते रोते बुरा हाल था। घटना की जानकारी होने पर मृतक जवान के घर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।

इनसेट-
दो साल का बेटा कनिष्क मां को रोते देख बिलखता रहा
सीआरपीएफ जवान अजीत कुमार यादव की पांच वर्ष पूर्व मचिया गांव में स्वण् लालता यादव की पुत्री उमा से शादी हुई थी। मृतक जवान का दो साल का एकलौता पुत्र कनिष्क मां दादी और बडे़ पिता सहित परिजनों को रोते चिल्लाते देख बिलखता रहा। पत्नी बार बार बेटे को सेना का अधिकारी बनाने का सपना अधूरा रहने की बात कहते हुए बेहोश हो जा रही थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *