Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

पश्चिम में दौड़ा बुलडोजर और छाए रहे अतीक व मुख्तार, पहले चरण के मतदान में वीडियो से याद दिलाए सीएम योगी के तेवर…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ । पहले कई महीनों तक जिन मुद्दों पर भाजपा के महारथियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मथा, उन्हें विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान भी गर्माए रखने का भी भरसक प्रयास किया। सिलसिला श्पहले मतदान, फिर जलपान जैसी नेताओं की पारंपरिक अपील से शुरू हुआ और फिर जैसे.जैसे मतदान की रफ्तार बढ़ी वैसे.वैसे इंटरनेट मीडिया पर माफियाराज गुंडाराज और भ्रष्टाचार की पुरानी फिल्म श्फ्लैशबैकश् में चलने लगी। माहौल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिमला वाले बयान से गर्मी बनाए रखने का प्रयास था तो माफिया मुख्तार और अतीक अहमद भी पूरे समय छाए रहे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिन 58 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ, उनमें मुजफ्फरनगर, कैराना, कांधला और कोसी के वह क्षेत्र भी थे। जिनके इतिहास के सहारे भाजपा ने यह चुनाव लड़ने के लिए कानून व्यवस्था के अस्त्र को ही सबसे उपयुक्त समझा। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मंचों से पुराने दंगों और योगी राज में माफियाराज पर चले चाबुक, अवैध संपत्तियों को रौंदने वाले बुलडोजर की बात करते नजर आए। सपा के प्रत्याशियों की सूची लगातार लहराकर बताया गया कि विपक्षी दल ने आपराधिक छवि के लोगों को टिकट दिए हैं। अपने इन प्रयासों से भाजपा उन उम्म्मीदों को धूमिल करना चाहती है। जो सपा और रालोद ने गठबंधन कर जाट.मुस्लिम गठजोड़ से लगाई हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *