Thursday, May 9, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के खाईं में गिरने से चार की मौत, गंगा स्नान को जा रहे थे यहां……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोंडा। तरबगंज. नवाबगंज मार्ग पर रविवार की रात करीब एक बजे दुर्जनपुर घाट के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गई। इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पिकअप सवार लोग बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरवा ठकुराइन गांव के हैं। जो गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। पिकअप में 47 से ज्यादा लोग सवार थे। ऊपर से घना कोहरा भी था। ओवरलोडिंग और कोहरा ही हादसे की प्रमुख वजह बना।

बताया जाता है कि पिकअप में लकड़ी का तख्त डालकर डबल स्टोरी सीट बनाई गई थी। जिस पर संगम स्नान करने के लिए मुंडेरवा बहराइच के ठकुराइन प्रवाह इकौना व पयागपुर के कुछ लोग इलाहाबाद संगम स्थान करने के लिए जा रहे थे। तरबगंज थाने से 10 किलोमीटर दूरी पर दुर्जनपुर घाट पुल का एप्रोच मार्ग रानीपुर पहाड़ी स्थित पंडित जगनारायण शुक्ल स्मारक महाविद्यालय के सामने तीव्र मोड़ पर बना है। घने कोहरे में प्रतिदिन गाड़ियां इस मोड़ पर पलट रही है। रात को अनियंत्रित होकर पिकअप गहरी खाईं में चली गई। घायलों को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व तरबगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। एसडीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतकों में लल्लू, हजारीलाल पासवान, संतदीन पांडेय व श्याम लाल शामिल हैं। श्यामलाल का शव सुबह बरामद हुआ है। जिसकी पहचान उनके परिवारजन के आने पर हो पाई है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *