Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेश

अखिलेश यादव का ऐलान : इनके ऊपर दर्ज कराया जायेगा मुकदमा,, दिया जायेगा तहरीर सरकार……झूठा फोटो, आईटी सेल

यूपी विधानसभा चुनाव डेट ऐलान से पहले आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में सरकार बनने पर छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की। अखिलेश यादव ने कहा कि गरीब मेधावी बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिये विशेष फंड बनाया जाएगा और उनकी मदद की जाएगी।

इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला भी बोला। अखिलेश  ने कहा कि हमारे खिलाफ झूठा प्रचार करने वाले भाजपा आईटी सेल के लोगों पर सरकार बनने पर कड़ी कार्रवाई होगी। अभी हम लोग इन पर एफआईआर कराएंगे।

रअसल, सपा इन दिनों हाईफाई प्रचार अभियान के बीच बूथ मैनेजमेंट पर सबसे ज्यादा जोर दे रही है। उसकी नजर 52.80 लाख नए वोटरों पर है। इनको लुभाने के लिए पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने अपने संगठन को पूरी तरह लगा दिया है।

इनमें ज्यादातर युवा वोटर हैं। इनकी उम्र भी काफी कम है। सपा खुद को युवा की हितैषी के रूप में पेश कर इन वोटरों से संपर्क कर रही है। पिछली अखिलेश सरकार द्वारा लैपटाप व टैबलेट बांटे जाने की योजना की जानकारी इन्हें खास तौर पर दी जा रही है और भविष्य में सरकार बनने पर ऐसी ही योजना फिर लाने की बात कही जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *