Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

सोनभद्र में मिले एक अरब इतने करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म, इस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की खास खोज……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय लवि के भूविज्ञान विभाग के प्रोफेसर विभूति राय ने दुनिया के 1.665 अरब ;एक अरब 66 करोड़ 50 लाख वर्ष पुराने जीवाश्मों की खोज की है। ये दुनिया के सबसे पुराने मेगा स्कोपिक जीवाश्म हैं। जो कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन तहसील के बारी गांव से मिले हैं। तीन साल इस पर काम करने के बाद उनका यह शोध इंटरनेशनल सोसाइटी आफ एप्लाइड बायोलाजी के जर्नल आफ एप्लाइड बायो साइंस में प्रकाशित हुआ है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के प्रोफेसर विभूति राय पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति एवं विकास पर चार दशकों से शोध कर रहे हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में 10 विद्यार्थियों को पीएचडी भी कराई है। वह बताते हैं कि वर्ष 1990 में इसी विभाग के प्रो. सुरेंद्र कुमार ने मध्य प्रदेश के कटनी में 1.6 अरब वर्ष पुराने जीवाश्म की खोज की थी। इस बार उससे भी पुराने 1.665 अरब वर्ष एक अरब 66 करोड़ 50 लाख वर्ष पुराने जीवाश्म खोजने में सफलता मिली है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *