Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

बीएचयू के डाक्टर समेत दो और कोरोना पाजिटिव, अब तक पांच लोग हो चुके हैं संक्रमित……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू स्थित कार्डियोलाजी विभाग के एक डाक्टर समेत शहर में दो और लोग कोरोपा पाजिटिव पाए गए हैं। इसके कारण लोगों में दहशत बढ़ गई है। वहीं एक जो बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिले हैं वे 24 दिसंबर को ही मुंबई से लौटकर यहां आए हैं। हालांकि बीएचयू के डाक्टर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है। दोनों ही लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच कराई गई है।

पिछले सप्ताह दो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। अभी इनकी रिपोर्ट निगेटिव आती इससे पहले ही एक और मामला मिला गया। शुक्रवार तक जहां तीन लोग संक्रमित थे। वहीं शनिवार को यह आंकड़ा पांच तक पहुंच गया। एसीएमओ डा. एसएस कन्नौजिया ने बताया कि 11 दिसंबर के पहले जो भी सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आ गई है। राहत की बात है कि इन रिपोर्ट में डेल्टा वैरिएंट ही मिले है। सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि लोगों को बहुत अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी कोरोना का टीका नहीं लगवाए हैं वे तत्काल लगवा लें। टीका से वे अपने साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते है। साथ ही लोगों को हरहाल में मास्क लगाना होगा। इसी के तहत घर.घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए समझाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को जिले में 488 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *