Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

सीएम के कोरोना संक्रमित होने के बाद उत्तर प्रदेश के दर्जन भर नेता होम अमाइसोलेट, तैयारी थमी……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जोरदार तैयारी में लगी आम आदमी पार्टी की गति करीब एक हफ्ते तक थम जाएगी। आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी एक दर्जन से अधिक बड़े नेता होम आइसोलेशन में हैं। यह सभी नेता दो जनवरी को लखनऊ में अरविंद केजरीवाल की रैली में शामिल थे।

लखनऊ में दो जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के चुनावी अभियान का शुभारंभ किया था। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के स्मृति उपवन में आयोजित आप की महारैली में उत्तर प्रदेश सरकार तथा समाजवादी पार्टी पर हमला बोला था।

अरविंद केजरीवाल के अब कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं में खलबली मच गई है। पार्टी से राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह समेत दर्जन भर नेता होम आइसोलेशन में हैं। आप के यूपी प्रभारी के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलम यादव के साथ अन्य नेता होम आइसोलेशन में हैं। दो जनवरी को राजधानी में आप की रैली में यह सभी नेता मंच पर थे और एयरपोर्ट से लेकर उनकी वापसी के समय भी अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आए थे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *