Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

जालसाज का मुखबिर निकला साइबर सेल का आरक्षी, यहां से लीक की दब‍िश की सूचना, ऐसे खुला राज…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। जामताड़ा ;झारखंड गई लखनऊ की साइबर क्राइम सेल के पुलिसकर्मियों के साथ बिकरू कांड जैसी घटना होते.होते रह गई। दरअसलए डाक्टरों को विदेश टूर पर भेजने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम दबिश पर गई थी। पुलिसकर्मी जामताड़ा में आरोपित के ठिकानों पर दबिश दे रहे थे। इधर, साइबर सेल में ही तैनात एक सिपाही ने ठग को फोन कर दबिश की जानकारी दे दी।

पुलिसकर्मियों के आने की जानकारी पाकर जालसाज अलर्ट हो गया। फिर भी पुलिस ने समय रहते उसे दबोच ही लिया। आरोपित की काल डिटेल निकलवाई गई तो पता चला कि साइबर सेल से किसी ने उसे फोन पर दबिश की जानकारी पहले ही दे दी थी। पुलिसकर्मियों ने उस नंबर की पड़ताल की तो वह मुख्य आरक्षी जावेद अहमद का निकला। आनन.फानन पुलिस टीम वहां से आरोपित को लेकर लखनऊ पहुंची और राहत की सांस ली। टीम ने उच्चाधिकारियों को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। इसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए। संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद मुख्य आरक्षी जावेद अहमद को 26 दिसंबर को लाइन हाजिर कर दिया गया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *