Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: शहीद जवान धर्मदेव के स्मृति में आयोजित हुआ…… आर्मी बजरंगी ग्राउंड में,,व्यक्तित्व विकास में जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही महत्व– देव

 

खेल के जीवन से जोड़ने की जरूरत-देव जायसवाल*


नौगढ़। चंदौली

शहीद धर्मदेव गुप्ता स्मृति ब्लॉक स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन आर्मी बजरंगी ग्राउंड मझगाई में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विकाश आजाद ने किया।

कार्यक्रम में युवाओं एवं खिलाड़ियों के अंदर जोश भरते हुए कार्यक्रम के संयोजक जन सेवा समिति के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि ‘‘एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन में ही बसता है’’। इसका अर्थ है कि जीवन में आगे बढ़ने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए तंदुरुस्त शरीर में एक स्वस्थ मन का होना बहुंत ही जरूरी है।

किसी भी महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उस पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए मानसिक और बौद्धिक स्वास्थ्य का होना बहुत आवश्यक है। खेल खेलना उच्च स्तर का आत्मविश्वास जगाता है तथा वह हमें अनुशासन सिखाता है, जो हमारे साथ जीवन भर रहता है।
वही संस्था के महामंत्री देव जायसवाल ने कहा की “व्यक्तित्व विकास में जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही महत्व खेलों का भी है। शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही शिक्षार्जन का लाभ उठा सकता है और इसके लिए खेलों को जीवन से जोड़ने की जरूरत होती है।”
कार्यक्रम के आयोजक सुहेल खान ने युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि नौगढ़ के युवाओं में खेल खुद की अपार संभावना है बस उसे पहचानने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान मझगाई संतोष कोल,मो सहजाद,जयप्रकाश यादव,अजय,बृजेश, कोच वेदप्रकाश, बीओ सुनील कुमार अन्य गणमान्य उपस्थित रहे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *