Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया के इन दो लाल ने किया 10वीं व 12वीं में कमाल, इस राजकीय काजेल से किये टाप, दोनों हैं सगे भाई…….

चकिया, चंदौली। शनिवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। बोर्ड ने यूपी बोर्ड 10वीं व 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट आने की सूचना मिलते ही तमाम परीक्षार्थियों की धड़कन तेज हो गई हैं। बच्चे लगातार अपना रिजल्ट चेक कर रहे हैं।

परिणाम घोषित होने के बाद पचवनियां गांव निवासी मनीष सिंह ने आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज से 10 वीं की परीक्षा में टाप किया। मनीष सिंह ने 600 में से कुल 562 अंक प्राप्त कर 93 प्रतिशत अंक हासिल कर कालेज टाप करते हुए गांव व तहसील का नाम रोशन किया। मनीष ने बताया कि आगे डाक्टर व इंजीनियर बनने का सपना है। गुरुजनों व माता-पिता को यह श्रेय जाता है।

वहीं पचवनियां गांव निवासी राहुल सिंह भी इंटरमीडिएट की परीक्षा जीआईसी चकिया से उत्तीर्ण किया। राहुल सिंह ने 500 में से कुल 464 अंक प्राप्त करते हुए 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज सहित माता पिता का नाम रोशन किया। राहुल सिंह ने बताया कि आगे की तैयारी जारी है। आईआईटी व यूपीएससी की तैयारी करने का प्लान बना रहा हूं। सफलता श्रेय गुरुजनों व माता पिता को जाता है। बतादें कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में टाप करने वाले दोनों सगे भाई है। यह दोनों भाई पचवनियां गांव निवासी जितेन्द्र प्रताप सिंह के पुत्र है। वही इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने मेधावी छात्रों को मिठाई खिलाकर दिया शुभकामनाएं।

 

यूपी बोर्ड के मेधावी
—————————

नाम- राहुल सिंह
कक्षा- 12
प्राप्तांक प्रतिशत- 92.80%
विद्यालय में स्थान- द्वितीय
जनपद में स्थान- आठवां
विद्यालय- आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया-चंदौली

 

यूपी बोर्ड के मेधावी
—————————

नाम- गुलफ्सा
कक्षा- 12
प्राप्तांक प्रतिशत- 93 %
विद्यालय में स्थान- प्रथम
जनपद में स्थान- सातवाँ
विद्यालय- आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया-चंदौली

 

 

यूपी बोर्ड के मेधावी
—————————

नाम- अनुष्का मौर्या
कक्षा- 12
प्राप्तांक प्रतिशत- 90.80%
स्थान- तृतीय
विद्यालय- आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया-चंदौली

 

यूपी बोर्ड के मेधावी
—————————

नाम- अंजली यादव
कक्षा- 10
प्राप्तांक प्रतिशत- 94.66%
विद्यालय में स्थान- द्वितीय
विद्यालय- आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया-चंदौली

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *