Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः आज अचानक पहुंचे यहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मिली बड़ी खामिया, दिया सख्त निर्देेश, लंबे समय से……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। सोमवार को स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित शिकायतों के क्रम में लगभग 2 बजे हेल्थ, वेलनेस सेंटर इलिया व कटवामाफि का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कटवामाफी में कई कर्मचारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। जहां आरती देवी, अखिलेश पांडे फार्मासिस्ट, सुनील कुमार सिंह फार्मासिस्ट, डा. मणिकेश प्रसाद, सद्दाम हुसैन इंटर्न रहे। अभिलेखों व पूछताछ से पता चला की अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित ये सभी लंबे समय से हैं। अनुपस्थिति के साथ ही साफ सफाई, टॉयलेट, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, वूमेन वार्ड की स्थिति बेहद ही खराब, लंबे समय से साफ सफाई का ना होना, चिकित्सीय उपकरणों का ना होना इत्यादि खामिया पाई गई। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इलिया पर उपस्थिति साफ सफाई एवं व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई प्रचलित। पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त/दूर करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। कमियों को ग्राम सभा, विकास खंड, रोगी कल्याण समिति एवं चिकित्सा विभाग के माध्यम से पूरा करवाया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *