चकियाः ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आज फिर की बड़ी कार्यवाई, 18 करोड़ की कीमती जमीन को कराया मुक्त…….
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नगर के वार्ड नंबर 4 में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए अतिक्रमणकारी को खदेड़ कर भूमि को खाली कराया
। बताया जा रहा है कि सरकारी भूमि पर काफी दिनों से सरकारी भूमि पर अवैध ढ़ंग से अतिक्रमण किया गया था। जिसकी सूचना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को मिली तो वह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां कागजी कार्यवाई करते हुए अवैध ढंग से किए गये अतिक्रमणकारी को सरकारी भूमि से खदेड़ दिया। जमीन की कीमत लगभग 18 करोड़ बताई गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस जमीन को चकिया के सर्वजन के लिए वाटिका, गार्डन, खेल के मैदान, रनिंग व जॉगिंग ट्रेक के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां पर एक सप्ताह में कार्य शुरू करा दिया जायेगा।
Related posts:
चकियाः एसडीएम व सीओ सड़क पर उतर लोगों को वीकेंड लाकडाउन का कराया पालन, कई दुकान संचालकों व बाईक सवारो...
घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पांच महिलाओं समेत सात गिरफ्तार, मकान मालिक फरार.......CO ने भारी फोर्स...
राजमिस्त्री ने किशोरी को बेहोश कर किया दुष्कर्म, कुछ दिन पहले ही लड़की के घर में किया था काम......