Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नगर में 8 जगहों पर शुरु हुआ, ईओ ने खुद खड़े होकर कराया, 10 बेड़ का बना है……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

जरुरतमंदों के लिए बनाया गया रैन बसेरा

चकिया, चंदौली। मंगलवार को अचानक ठंढ़ ने अपना रौद्र रुप दिखा दिया। जिससे लोगों में ठिठुरन की स्थिति बन गई। सर्दी की ठिठुरन बढ़ने के साथ ही नगर पंचायत ने भी राहगीरों के लिए ठंड से बचाव के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत नगर में कुल 8 व ग्रामीण क्षेत्रों में 12 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जरुरतमंदों के 10 बेड का एक अस्थायी रैन बसेरा भी रात गुजारने के लिए बनाया गया है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने ठंड से बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए नगर पंचायत प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी अच्छे ढंग से निभाने की बात भी कही है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। इस क्रम में नगरवासियों, राहगीरों, नगर में आने वाले बाहरी क्षेत्रों के निवासियों व यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए नगर पंचायत के 8 व ग्रामीण क्षेत्र के 12 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। इसके साथ ही जरूरतमंदों के लिए 10 बेड़ का एक अस्थायी रैन बसेरा भी बनाया गया हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ठंड से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसम के कड़े रुख से नगरवासियों व राहगीरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की बनती है। इसलिए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को इस मामले में गंभीरता से कार्य करना चाहिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर ईओ मेही लाल गौतम ने तत्काल लकड़ी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह गिरवाकर आग जलवाया। आग जलते ही राहगीर, नगरवासी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग आग तापते देखे गये।

नगर के इन जगहों पर जला अलाव

मोहम्मदाबाद पुल के पास
नौगजा पार्किंग के पास
हनुमान मंदिर के पास
हॉस्पिटल परिसर के अंदर
गांधी पार्क तिराहा
सहदुल्लापुर तिराहा
कार्यालय के पास एसडीएम आवास परिसर

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *