Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः बिना प्रस्ताव कराये रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने पर भड़के प्रधान, प्रधान संघ अध्यक्ष और जिला प्रभारी ने कर्मचारी को लगाई फटकार…..जब्त कराया रजिस्टर, न मामने पर कराया जायेगा मुकदमा…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। स्थानीय ब्लाक के एडीओ पंचायत कार्यालय में जन जीवन मिशन, हर घर नल से जल, के अंतर्गत शुद्ध पेयजल हेतु पानी के टंकी के निर्माण संचालन एवं अनुरक्षण के संबंध में तैनात कर्मी द्वारा पहले से रजिस्टर पर लिखे प्रस्ताव पर ग्राम प्रधानों से हस्ताक्षर कराने को लेकर प्रधान भड़ग गये। सूचना मिलते ही प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव व नवनियुक्त जिला प्रभारी ग्राम प्रधान पूनम ने कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कोई भी हस्ताक्षर न करवाने की बात कहीं। कहा कि आप जब तक उपर से बात नहीं हो जाता तब तक सभी रजिस्टर ब्लाक में जब्त रहेंगे। आप रजिस्टर को हाथ नहीं लगायेंगे। प्रधान संघ अध्यक्ष ने बताया कि कई दिनों से मामले मिल रहे थे। इन्हें मना भी किया गया था। लेकिन वे हस्ताक्षर करा रहें थे। प्रस्ताव लिखने का अधिकार ग्राम पंचायत के सचिवों का होता है। उक्त प्रस्ताव को उक्त कर्मचारी द्वारा लिखा गया है। जो पूरी तरह से गलत है।

वहीं राष्ट्रीय पंचायती राज्य ग्राम प्रधान संगठन की जनपद प्रभारी व गायघाट की ग्राम प्रधान पूनम देवी ने कहा कि बिना गांव में खुली बैठक कराये अपने से प्रस्ताव लिखा जा रहा हैं। इसकी जानकारी बिन्दुवार ग्राम प्रधान व सदस्यो को नहीं दिया गया है। जो पूरी तरह गलत है। इसकी शिकायत मुख्यविकास अधिकारी से किया जायेगा। तब तक कोई भी हस्ताक्षर न करें। इस दौरान ग्राम प्रधान गोपाल सिंह, ओम प्रकाश, जितेन्द्र राय, लक्ष्मन सहित अन्य प्रधान रहें।

इस संबंध में एडीओ पंचायत सतेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी कुछ दिन पूर्व हुआ तो इनके संबंधित अधिकारी व जिले पर पत्र लिख दिया गया है। इनको जीओ के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। लेकिन अभी तक इनके तरफ से कोई भी अधिकारी नहीं उपस्थित हुए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *