Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

दो बाल‍िकाओं के माच‍िस के खेल में झोपड़ी में लगी आग, ज‍िंंदा जल गया नौ महीने का मासूम….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद। मंडल के सम्‍भल ज‍िले में बड़ा हादसा हो गया। यहां के गुन्नौर थाना क्षेत्र के गंगावास में खेत पर बनी झोपड़ी मेें दो बाल‍िकाएं माच‍िस के साथ खेल रहीं थीं जब‍क‍ि नौ महीने का मासूम चारपाई पर सोया हुआ था। माच‍िस की तीली में लगी आग से झोपड़ी जलने लगी। इस पर दोनों बाल‍िकाएं मासूम को छोड़कर शोर मचाने हुए भाग न‍िकली। जब तक लोगों ने आग बुझाकर मासूम को न‍िकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव गंगावास निवासी कल्याण अपनी पत्नी कमलेश और पिता शिवनारायन के साथ सोमवार की शाम चार बजे खेत पर गेहूं काट रहा था। धूप से बचने के लिए कल्याण ने खेत पर ही एक झोपड़ी बना रखी है। गेहूं काटने के लिए जाते समय वह अपनी बेटी रेनू, नन्हीं और नौ माह के बेटे राघव को भी साथ ले गया था। तीनों बच्चों को झोपड़ी में छोड़कर वह गेहूं काटने लगा। इसी बीच कल्याण की दोनों बेटियां झोपड़ी में खेलने लगी तो नौ माह का राघव सो गया। इस दौरान वहां पर रखी माचिस को दोनों बेटियों ने खेल.खेल में जला दिया। इससे झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने के बाद दोनों बेटियां शोर मचाते हुए भागने लगीं। जबकि राघव वही सोता रहा। शोर शराबा सुनकर कल्याण पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा। लेकिन तब तक जलती हुई झोपड़ी जलकर मासूम के ऊपर गिर चुकी थी। उधर झोपड़ी को जलता देख आसपास के खेताें पर काम कर रहे किसान भी मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू करके मासूम को बाहर निकाला गया। लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कल्याण पर दो बेटी जबकि अकेला बेटा था। लेकिन वह भी जिंदा जल गया। इससे स्वजनों का तो रो.रोकर बुरा हाल है। इस घटना से ग्रामीणों के भी आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मासूम से उनका खासा लगाव था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *