Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशमेरठ

दरकते रिश्‍ते, शादी की पहली सालगिरह से पहले ही आ रही तलाक की नौबत, पढ़ें यह रिपोर्ट……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मेरठ। जीवन भर साथ निभाने की कसम खाने वाले जोड़े शादी की पहली साल गिरह मनाने से पहले ही अलग हो रहे हैं। परिवार परामर्श केंद्र पर सप्ताह में दो दिन काउंसलिंग में हर माह लगभग 450 केस आते हैं। इनमें से सौ से अधिक केस ऐसे है। जिनमें शादी को एक साल भी नहीं हुआ है और बात तलाक तक पहुंच गई है। मेरठ में इस प्रकार के सारे मामले चौंकाने वाले हैं। रिश्‍तों को निभाया नहीं जा रहा। छोटी.छोटी बातें भी तलाक की नौबत खड़ी कर दे रही हैं। लड़के और लड़कियों की सोच में बेहद अंतर सामने आ रहा है।

समस्‍या हर वर्ग के परिवार में

परिवार परामर्श केंद्र इंचार्ज रीता चौहान का कहना है कि शादी के बाद लड़का लड़की की सोच न मिलने से परिवार टूट रहे हैं। यह समस्या हर वर्ग के परिवार में देखने को मिल रही हैं। शादी के कुछ माह बाद ही नवविवाहित जोड़े कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। दरअसल शादी की बात पक्की होते ही लड़का और लड़की की फोन पर घंटों बात करना आम हो गया है। ऐसे में लड़की चाहती है कि लड़का उसकी सभी बात माने शुरूआत में कुछ दिन ऐसा चलता है। लेकिन शादी के बाद स्थिति बदलते ही दोनो में मनमुटाव इस कदर बढ़ जाते हैं कि वह एक दूसरे के साथ भी नहीं रहना चाहते हैं और शादी के कुछ माह बाद ही तलाक की नौबत आ जाती है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *