Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः उर्वरक को लेकर किसानों को झेलनी पड़ रही है किल्लत, इस नेता ने कहा वर्तमान की भाजपा सरकार की दावा हवा हवाई……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। उत्तर प्रदेश में किसानों के खेतों के लिए खाद तक उपलब्ध कराने में योगी सरकार विफल हैं। आईपीएफ नेता अजय राय ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार किसानों की शोषण कर रही है। वहीं कहा कि चंदौली में डीएपी की जबरदस्त किल्लत हैं। खाद की कालाबाजारी हो रहीं हैं जगह जगह 1200 की डीएपी खाद फुटकर दुकानों पर 1400 रूपये में मिल रहीं हैं।

राय ने यह भी कहा कि भाजपा के मंत्री का यह दावा था कि सरेसर रैंक हो जाने से जनपद के किसानों को खाद की समस्या हल हो जायेगा। यह बातें हवा हवाई साबित हुआ आज भी वहा खाद नहीं उतरती हैं। चकिया के कृभको से लेकर जनपद के सभी सहकारी समितियों पर खाद नहीं हैं। किसान खाद के लिए हलकान हैं। उतरौत सहकारी समिति किराये पर देने के नाम पर बंद कर दिया गया हैं। भाजपा सरकार के राज में किसान की किसानीए खेती तवाह हो रहीं हैं। वहीं जो लोग कह रहें हैं कि अखिलेश आ रहेंए उनके लिए किसानों का सवालों पर चुप्पी हैं। लेकिन यह सत्य हैं कि योगी सरकार किसानों के सवालों को अनदेखी कर रहीं हैं। वह चुनाव में उतरने वाली विपक्ष के लिए जनपद में किसानों का सवालों पर कोई गम्भीरता नहीं हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *