चकिया: रास्ता बंद होने पर सांसद प्रतिनिधि बैठे धरने पर…….. आक्रोशित हुए वार्डवासी,, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आवास पर हुआ…….यह दिया आश्वासन
कालोनी का रास्ता बंद करने पर आक्रोशित हुए वार्डवासी
सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में दिया धरना
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आश्वासन

पर समाप्त हुआ धरना
चकिया, चंदौली
रविवार को आदर्श नगर पंचायत कार्यालय के समीप कालिका धाम कॉलोनी को जाने वाली गली को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पार्किंग के रूप में बदलने के विरोध में आक्रोशित वार्ड वासियों ने सांसद प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा ने राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया ।उपजिलाधिकारी द्वारा गली को अवरुद्ध नहीं किए जाने के आश्वासन के बाद वार्ड के लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया|


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं नगर पंचायत प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पूर्व में कार्यालय के पास सार्वजनिक गली के दक्षिणी हिस्से में अतिक्रमण को खाली कराया गया था | खाली कराई गई जमीन के साथ ही पुरानी सार्वजनिक गली को भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पार्किंग के लिए घेराबंदी कराई जा रही थी| घेराबंदी की सूचना मिलते ही भाजपा नेता राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व में वार्ड के लोग नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए | जहां बात नहीं बनने पर आक्रोशित वार्ड के लोगों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया |
प्रदर्शन करने वालों में कल्लू चौहान, दिलीप लक्ष्मण बासमती, शुभम मोदनवाल, सनोज सहित तमाम उक्त वार्ड वासी मौजूद रहे
वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि कागज में रास्ता दर्ज नहीं हैं।