Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यहां इस सीमा पर क्रैश हुए मिराज विमान के दो टैंक इटावा में गिरे, खेत में किसान हुआ बेहोश……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

इटावा। यूपी और एमपी की सीमा पर क्रैश हुए मिराज.2000 के दो पेट्रोल टैंक इटावा में भी गिरे हैं। सहसों थानांतर्गत रघापुरा गांव के सरसों के खेत में सुबह तेज आवाज के साथ दो टैंक आकर गिरे तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई और एक किसान बेहोश हो गया। खेत पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और मौके पर आई पुलिस ने भीड़ को दूर किया। बाद में जानकारी हुई कि मध्य प्रदेश के जनपद भिंड के मन का बाग गांव में वायु सेना का मिराज विमान क्रैश हुआ है और उसका मलबा यहां पर आकर गिरा है। बताया जा रहा है कि विमान के पायलट ने पहले ही सुरक्षित पैराशूट से लैंडिंग कर ली। जिससे वह बच गया है। पायलट का पैराशूट से उतरने का वीडियो भी आसपास के गांवों में वायरल हो रहा है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मध्य प्रदेश पुलिस और वायु सेना को सूचना दी है। मलबे के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मध्य प्रदेश राज्य के सीमावर्ती भिंड जनपद के गांव सटे हुए हैं। गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के भिंड के मन का बाग गांव में वायु सेना का मिराज विमान क्रैश हो गया। इटावा जनपद सीमावर्ती गांव के लोग भी आसमान में तेज आवाज सुनकर बाहर आ गए और इस बीच सीमावर्ती सहसों थाना क्षेत्र के ग्राम रघापुरा में सरसों के खेत में विमान का मलबा आकर गिरा। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई और घटनास्थल से थोड़ी दूर पर काम कर रहे किसान रामनरेश निवासी आंखडांडा बेहोश भी हो गए। कुछ ही देर में खेत पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर थाना पुलिस भी आ गई और जानकारी पड़ोसी जनपद की पुलिस को भी दी। ग्रामीणों ने रामनरेश को होश दिलाया और अस्पताल ले गए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *