Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः डीएम हुए इस बात पर नाराज, इतने लोगों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का दिया निर्देश……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अध्यक्षता में बिलारीडीह स्थित तहसील पीडीडीयू नगर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों से रूबरू होते हुए संबंधित अधिकारी को व्हाट्स व डाक के माध्यम से भेजकर तत्काल प्रार्थना पत्र को नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिये।
ऑनलाइन वरासत आवेदन काफी दिनों से पेंडिंग रहने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए दो लेखपाल मनीष सिंह ग्राम पंचायत मढिया, शशि किरण मन्नापुर लेखपाल के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने लेखपालों को साफ साफ निर्देश देते हुए कहा कि ऑनलाइन वरासत यदि प्राप्त है तो संबंधित लेखपाल विशेष रूचि लेकर जांचोपरांत नियमानुसार कार्यवाही अविलंब सुनिश्चित करें। इसके अलावा भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण लंबित न रखें इस प्रकार की शिथिलता क़त्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कई माह से ऑनलाइन वरासत लंबित रखने का कारण स्पष्ट करने का निर्देश जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि पात्रता की जांच करते हुए पात्रों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त चकरोड एवं सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण की समस्याओं का शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश जिलाधिकारी ने तहसीलदार एवं लेखपालों को दिया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 73 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 8 अनुपस्थित अधिकारी का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर आरआर राम्या, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *