Thursday, April 18, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली में यहां पानी में उतरकर किया प्रदर्शन……भूखों मरने की नौबत आ जाएगी

कमालपुर, चंदौली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

हेतमपुर ताल में ड्रेन की सफाई को लेकर रविवार को किसानों ने ताल में प्रदर्शन किया जिसमें कई अवकाश सैनिक है जो कृषि के कामों में लगें हैं । किसानों ने जिलाधिकारी सहित क्षेत्रीय सासंद और विधायक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

गौसपुर , मड़ैयां , ‘जीयनपुर , ‘ हेतमपुर,   नौरंगाबाद के किसानों का खेत हेतमपुर ताल में हैं खेतों से जल निकासी की व्यवस्था अवरुद्ध होने के कारण किसान परेशान हैं। खेतों से होकर जाने वाली ड्रेन जो कमालपुर होते हुए अगहर बीर बहुरिया नदी में मिलता है ‘ कि सफाई कई साल से नहीं हुई है । जिसके कारण किसानों की फसल जलमग्न है। रोपाई के बाद ही धान की फसल जलमग्न होकर गल गई थी किसानों ने दुबारा रोपाई कराई जिससे दूनी लागत लगने के बाद भी फसल वर्वाद हो गयी । किसानों का कहना है कि यही हाल रहा तो रवि की बुवाई भी प्रभावित होगी जिसके कारण सभी किसानों की आर्थिक क्षति के साथ साथ भूखों मरने की नौबत आ जाएगी ।

गौसपुर ग्राम प्रधान रविकान्त यादव,  हेतमपुर ग्राम प्रधान सतीश उपाध्याय,  जीयनपुर ग्राम प्रधान शिवकुमार सिंह,  ढोढियां ग्राम प्रधान फिरोज खान ने इसकी जमकर वकालत की है ।

प्रदर्शन करने वाले किसानों में सूबेदार मेजर नरेन्द्रयादव सूबेदार मेजर बालकिशुन विश्वकर्मा ‘ भूतपूर्व सैनिक जयसिंह ‘ भूतपूर्व सैनिक विजय बहादुर यादव भूतपूर्व सैनिक जंगबहादुर यादव ‘ राजनाथ यादव ‘ शिवकेदार यादवप्रेम शरण प्रेम प्रकाश जनार्दन यादव लक्ष्मी दीन दयाल श्रवण कुमार विश्वकर्मा ‘गोविंद यादव सेवा शरण ‘बंटी यादव प्रिंस यादव दीपक यादव प्रमुख रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *