चंदौलीः डीएम द्वारा कराये गये जांच व भेजी गई रिपोर्ट पर शासन ने तत्कालीन बीडीओ को किया निलंबित…….साठगाठ करते हुए संगठित तरीके से पौने 25 लाख रुपये गबन करने का लगा है……चकिया से….
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह चंदौली द्वारा कराई गई जांच एवं शासन को प्रेषित की गई आख्या के आधार पर सरिता सिंह तत्कालीन खंड विकास अधिकारी. चकिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में मनरेगा गाइडलाइन की निर्धारित किसी भी प्रक्रिया का पालन न करते हुए मजदूरी की धनराशि को अन्यत्र खातों में स्थानांतरण कर कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा, लेखाकार मनरेगा, लेखाकार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के साथ सांठगांठ करते हुए संगठित तरीके से 24.7699 लाख की शासकीय धनराशि का गबन किए जाने के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में सरिता सिंह कार्यालय आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ में संबंध रहेगी।
Related posts:
हद है! पहले बेटे की जगह थमाई बेटी और फिर प्रसूता की किडनी निकालने की कोशिश, पढ़ें यह मामला....
शर्मनाक, छात्राओं के साथ घिनौना काम करता था कंप्यूटर टीचर, सहायक अध्यापिका भी देती थी साथ! बाथरूम से...
तुम्हारा बच्चा पेट में पल रहा है मत मारो.....प्रेमी ने दोस्तों संग दी खौफनाक मौत, सिर्फ ये था कसूर.....