Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में यहां आपराधिक/अवैध कार्यों में संलिप्त शातिर पशु तस्कर की अर्जित अचल संपत्ति की गई कुर्क……

गैरकानूनी तरीके से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क

चंदौली। अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है और उनके द्वारा गैरकानूनी तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को भी कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है। चंदौली जिले में इसी तरह की एक प्रक्रिया आज चकिया तहसील के उप जिला अधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा के द्वारा की गई है।

मामले में जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि आपराधिक व अवैध कार्यों में संलिप्त रहते हुए शातिर पशु तस्कर की अर्जित अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गयी है। अपराधियों एवं अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्यवाई के क्रम में आज 4 अप्रैल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ध्उप जिलाधिकारी चकिया, प्रभारी निरीक्षक शहाबगंजए थानाध्यक्ष इलिया व क्षेत्रीय लेखपाल तथा अन्य सम्बन्धित की उपस्थिति में आदेश न्यायालय जिलाधिकारी जनपद चन्दौली मण्डल वाराणसी के कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या 202114180000737 सरकार बनाम शेरू एवं जिग्गा उर्फ जग्गा उर्फ अली हुसैन पुत्रगण मेराज खाँ उर्फ मेराजुद्दीन निवासी ग्राम केरायगांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली के द्वारा पशु तस्करी के अपराध से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गयी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *