चंदौली डीएम ने जारी किया यह आदेश, शादी समारोह व अन्य आयोजनों में इतने व्यक्ति लेंगे भाग……प्रवेश द्वार पर होना चाहिए इसका हेल्प डेस्क…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चंदौली। डीएम संजीव सिंह ने बीते 20 सितंबर को अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संबध में आदेश जारी करते हुए कहा कि शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों अथवा खुले स्थानों पर एक समय में 50 व्यक्तियों की अनुमान्यता के स्थान पर 100 व्यक्ति अनुमान्यता के अनुसार किया गया है। बंद अथवा खुले स्थान पर एक समय में 100 व्यक्तियों को कोविड 19 प्रोटोकाल के अनुसार अनुमति होगी। वहीं प्रवेश द्वारा पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना भी किया जाना अनिर्वाय है। आयोजन/समारोह स्थानों पर आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था में दो गज की दूरी का पालन होना चाहिए। वहीं आयोजन स्थल पर साफ सफाई व सेनिटाईजर रखा जायेगा।