Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

रिजर्वेशन काउंटर पर आरपीएफ और विजिलेंस की होगी तैनाती, तत्काल कोटे के फर्जीवाड़े पर कसेगी लगाम……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। दीपावली से लेकर छठ पर्व तक ट्रेनों की लंबी वेटिंग के बीच अब यात्रियों की उम्मीदें तत्काल कोटे से मिलने वाली सीटों पर टिक गई हैं। रेलवे ने तत्काल कोटे का टिकट बनाने वाले दलालों पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आइआरसीटीसी करीब डेढ़ लाख पर्सनल यूजर आईडी की निगरानी कर रहा है। इन आईडी पर अधिक टिकट बनते हैं। वहीं रेल आरक्षण केंद्रों पर भी आरपीएफ और विजिलेेंस की टीमों की तैनाती की जाएगी। आरक्षण केंद्रों पर आरपीएफ के साथ रेलवे की विजिलेंस टीमों की तैनाती की जाएगी।

इस बार दीपावली पर 20 से 22 अक्टूबर तक दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों से आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो गई है। कोरोना के कारण वर्ष 2020 और 2021 में दीपावली पर लखनऊ अपने घर आने वाले यात्रियों की संख्या बहुत कम हो गई थी। इस बार वेटिंग अत्यधिक होने के कारण रेलवे ने भी एक के बाद एक कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह ट्रेनें दिल्ली से बिहार के कई शहरों की ओर चलेंगी। लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस जैसी नियमित ट्रेनों में पहले ही लंबी वेटिंग हो गई है। जबकि स्पेशल ट्रेनों के रिजर्वेशन खुलने के बाद अब उसमें भी वेटिंग हो गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *