Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः गांव.गांव करें लोगों को जागरुक, गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए लगे शिविर का डीएम ने किया निरीक्षण…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा शासन के निर्देश पर स्थानीय विकास खंड के 8 गांवों में आयुष्मान भारत योजना के तहत बन रहें गोल्डेन कार्ड के लिए शिविर लगाया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत दिरेहुं गांव के प्राथमिक विद्यालय में लगे शिविर का औचक निरीक्षण किया। जहां पर कार्ड के संबंध में महिला को जानकारी न होने पर सीएमओ व प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि आप लोग आशा व एएनएम को निर्देश दें कि वे गांवों में लोगों को गोल्डेन कार्ड के योजना व लगने वाले शिविर के बारे में बताएं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय विकास खंड के बोदलपुरए दिरेहुंए प्रभु नारायणपुरए महादेवपुर कलाए धरदेंए कुंआ में भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क बनने वाले गोल्डेन कार्ड के लिए शिविर शनिवार को आयोजित किया गया। जहां डीएम व एसपी ने दिरेहुं गांव में लगे शिविर में पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली। जहां कार्ड बनवाने आई महिलाओं से इसके बारे में पूछा तो कुछ भी बताने में असमर्थता जाहिर की। जिसपर सीएमओ विद्यापति द्विवेदी व प्रभारी स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी विकास सिन्हा को निर्देश दिया कि वे अधिक से अधिक इसका प्रचार कराएं। शिविर लगने से पहले गांव के लोगों को आशा व एएनएम के द्वारा इसकी जानकारी दी जाए। जिससे अधिक से अधिक लोग कार्ड बनवा सके। वहीं महिलाओं को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आप सभी लोग अपना व अपने परिजनों का गोल्डेन कार्ड बनवा लें। इस पर पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी व निजी चिकित्सालयों में कराया जा सकता है। कैंप में कुल 206 लोगों का गोल्डेन कार्ड बनवाया गया। इस दौरान डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर रम्या, बृजेश चौहान, राघवेन्द्र तिवारी सहित जिले से आए बीएलई मौजूद रहें।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *