Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः सीएम ने चकिया के इन दो सड़कों सहित अन्य का किया शिलान्यास….. 6 सम्पर्क मार्गों का भी सीएम ने किया लोकार्पण

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 3 बैच 1 के अंतर्गत जनपद चंदौली में स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से एनआईसी चंदौली में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत टी 05 से चकिया जमालपुर सड़क ईदगाह मार्ग, टी 07 से रूपेठा मार्ग, टी 06 से पूर्वा वाया चकिया, टी 07 से नौगराहा वाया हार्दिक मार्ग, टी,03 जगदीशपुर वाया मसौनी मार्ग, अवही से गौसपुर वाया कमालपुर मार्ग, अलीनगर से लंका मार्ग, मुगलसराय चकिया से सेंगर मार्ग, टी 03 से केशवपुर मार्ग, सैदपुरा से अमरा वाया चंदौली. कैली मार्ग, एनएच 2 नौबतपुर मार्ग के मुड्डा तक मार्गो की शिलान्यास किया गया।
इसी क्रम में जिला पंचायत द्वारा हॉटमिक्स 6 नये सम्पर्क मार्गों का कार्य लोकार्पण किया गया।

जिसमें मुड्डा नौबतपुर मार्ग चिरईगांव से सनहदए मालदह पुल से नहर की पटरी होते हुए मालदह अनुसूचित बस्ती तक संपर्क मार्ग, पचोखर हसनपुर में चकिया संपर्क मार्ग का निर्माण, ग्राम सभा सिकठा से बराठी गांव में संपर्क मार्ग निर्माण कार्य। आरके नहर ग्राम सभा पालपुर प्राथमिक पाठशाला होते हुए बहाल के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य, लालतापुर में ट्रांसफार्मर से सियाराम के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कराया गया। तथा 10 अन्य सम्पर्क मार्गो का मरम्मत कार्य कराया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपदों में जो भी सड़कें छोटे छोटे गड्ढे होना शुरू हो तभी उसका मरम्मत कार्य बेहतर ढंग से किया जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, जिलाधिकारी संजीव सिंह के द्वारा किया गया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *