Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

सीएम योगी का आदेश, यूपी में इतने सितम्बर से शुरू होंगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। यूपी में 19 सितंबर से आरोग्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर यूपी में कोविड.19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। इसमें सभी प्रकार की बीमारियों के लिए उपचार की व्यवस्था की जाए। साथ ही फिरोजाबाद, आगरा, कानपुर नगर, मथुरा आदि प्रभावित जिलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए। मुख्यमंत्री शुक्रवार को लोकभवन में उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड.19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित कराने में ष्मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कोरोना नियंत्रित स्थिति में है। इसके दृष्टिगत सरकार ने 19 सितम्बर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अन्त्योदय कार्डधारक परिवार, जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में से किसी भी योजना से आच्छादित नहीं है। उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से 40 लाख से अधिक अन्त्योदय कार्डधारक परिवार लाभान्वित होंगे।

प्रदेश में कोरोना के 191 सक्रिय केस

मुख्यमंत्री को बताया गया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 16 व्यक्तियों को सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 191 है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *