Saturday, April 20, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

यहां पर पतियों को सात फेरों के बाद नहीं पसंद आती हैं पत्नियाें की ये सात बातें…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। आगरा में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में सिर्फ पत्नियां ही नहीं अपनी शिकायत लेकर पहुंच रही हैं। अब पति भी परिवार परामर्श केंद्र की शरण ले रहे हैं। अपनी शिकायतें लेकर आ रहे हैं। आगरा के पतियों को पत्नियों की सात बातें पसंद नहीं हैं। इसे लेकर अक्सर उनके बीच झगड़ा होता है। कभी यह झगड़ा परिवार के लोग आपस में बैठकर सुलझा देते हैं। कभी.कभी विवाद इतना बढ़ता है कि मामला पुलिस तक पहुंच जाता है। ऐसे मामलों में पीड़ित पति को पुलिस परिवार केंद्र भेज देती है। यहां पर काउंसलर उनके रिश्तों मे पड़ रही गांठ को खोलने का प्रयास करते हैं। शादी के समय पति के साथ सात फेरे लेने वाली पत्नियों को पुलिस और काउंसलर के सामने रिश्ते को बचाने और भरोसा कायम रखने के लिए आठवां वचन देना होता है। पिछले वर्ष 300 से ज्यादा मामले परिवार परामर्श केंद्र और महिला थाने पहुंचे। इनमें दस फीसद शिकायत करने वाले पति थे। कांउसिलिंग के दौरान पत्नी से झगड़े की सात बातें सामने आईं जो आगरा के पतियों को नहीं पसंद थीं।

ये हैं कुछ मामले

केस एक, सैंया थाना क्षेत्र निवासी एक पति ने परिवार परामर्श केंद्र की शरण ली। पति की शिकायत थी कि पत्नी खाना नहीं बनाती है। काउंसलर ने पति और पत्नी दोनों को बुलाया। काउंसिलिंग के दौरान पति ने बताया कि वह खेती करता है। वह जब भी खेत या बाजार से लौटकर आता है तो पत्नी मोबाइल में व्यस्त मिलती। समय पर चाय और खाना बनाकर नहीं देती थी। कई बार पत्नी को समझायाए लेकिन वह अपनी आदत नहीं बदल रही है। मजबूरी में उसे पुलिस के पास आना पड़ा। समस्या को सुनने के बाद काउंसलर ने पत्नी को समझाया, उसे गृहस्थी बिखरने से बचाने के लिए अपनी आदतों में बदलाव लाने की कहा। इसके बाद पति.पत्नी के बीच में सुलह हो सकी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *