Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेश

चार सुपर जोन, 16 जोन और 72 सेक्टर में बांटा जिला, रूट रहेगा डायवर्ट

मुजफ्फरनगर, । राजकीय इंटर कालेज के मैदान में रविवार को होने वाली किसान महापंचायत को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। महापंचायत से पूर्व शनिवार को पुलिस लाइन में एडीजी, डीआइजी, एसएसपी ने पुलिस लाइन में फोर्स को ब्रीफ कर ड्यूटी के बारे में विस्तार से बताया। जनपद को जोन और सेक्टर में विभाजित कर ड्यूटी लगाई गई है। जिला मुख्‍यालय पर वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ-साथ जिले के जानसठ और अन्‍य थानों पर भी बैठक कर आवश्‍यक निर्देश दिए गए।

महापंचायत के मद्देनजर जनपद को चार सुपर जोन, 16 जोन और 72 सेक्टर में विभाजित कर पुलिस-प्रशासनिक अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। डीआइजी आकाश कुलहरि को महापंचायत में सुरक्षा नोडल अधिकारी बनाया गया है। शनिवार को पुलिस लाइन में एडीजी राजीव सभरवाल, डीआइजी आकाश कुलहरि, डीआइजी डा. प्रीतिंदर सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव ने फोर्स को ब्रीफ किया और ड्यूटी के बारे में विस्तार से समझाया। अधिकारियों ने महापंचायत के मद्देनजर तैनात किए गए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। खुफिया विभाग, डॉग स्क्वाड, आइबी आदि को सक्रिय कर दिया गया है।

200 सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से होगी निगरानी

दो कंपनी पैरामिलिट्री, आठ कंपनी पीएसी और 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *