Saturday, April 27, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

पुलिस ने किया 11 लाख की लूट का पर्दाफाश, सफाईकर्मी सहित छह गिरफ्तार……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। सिकंदरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रुनकता स्थित पेट्रोल पंप के कैशियर से लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार कर लिये गए हैं। लूट करने वालों में एक सफाइकर्मी भी शामिल है। बताया जा रहा है सफाइकर्मी ही लूट का मास्टर माइंड था। सफाइकर्मी उस दिन छुट्टी पर था। उसने लूट से पहले रेकी की थी। लूट करने वाला गैंग मथुरा का है। पुलिस ने साफइकर्मी सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से करीब 8 लाख 80 हजार नगदी बरामद हुइ है। इसके अलावा कई हथियार व मोटरसाइकिल भी बरामद हुइ है।

बता दें कि रुनकता पुलिस चौकी के पास विगत मंगलवार सुबह पेट्रोल पंप कर्मचारियों से बदमाशों ने 11 लाख रुपये लूट लिए थे। घटनास्थल से तीन सौ मीटर दूर पुलिस चौकी थी और थोड़ी दूरी पर यूपी 112 की पीआरवी का प्वाइंट भी था। इसके बाद भी बदमाश वारदात करके आसानी से भाग गए। एसएसपी मुनिराज जी ने इस मामले में पुलिस चौकी पर दिन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए उन्हें लाइन हाजिर किया था। लाइन हाजिर होने वालों में चौकी प्रभारी रुनकता राजीव कुमार और पुलिस चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी राजेंद्र सिंह, जय बहादुर सिंह, अनुज कुमार, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुमार, राजकुमार शामिल थे। इनके अलावा पीआरवी पर तैनात मुख्य आरक्षी अशोक, कांस्टेबल राधेश्याम और कांस्टेबल चालक कुलदीप चौधरी भी लाइन हाजिर हुए थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *