चकिया में नोडल अधिकारी व MLA प्रतिनिधि ने 100 से अधिक लाभार्थियो को दिया चाभी…….पूरा हुआ सपना,, होती है सबकी बाते– अश्वनी दुबे
गांव गरीब के बिकास के लिए संकल्पित है योगी सरकार– विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दूबे
पीएम व सीएम आवास के लाभार्थियों को चाभी सौंपते हुए विधायक प्रतिनिधि, नोडल अधिकारी व बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
चकिया ।चंदौली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर गरीब को छत प्रदान करने के स्वप्न को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आह्वान पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बुधवार को स्थानीय ब्लाक सभागार में सम्मानित करके उनको मालिकाना हक देते हुए विधायक प्रतिनिधि, नोडल अधिकारी व बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य ने आवास की चाभी सौंपी ।

इस दौरान लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दूबे ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की सरकारें लगातार गांव गरीब के बिकास की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ रही है। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम पंचायत अधिकारियों अपील किया।

वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने जो वादा गरीबों से किया था। उसे पूरा कर रहे हैं। आज तक हर गरीब की का अपना घर होगा।
वहीं आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान उभर आयी ।


इस दौरान मुख्य रूप बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, नोडल अधिकारी व जिला बचत अधिकारी रविंद्र यादव, जिला पंचायत प्रतिनिधि कुंदन, एडीओ कोऑपरेटिव चंदन यादव सहित अन्य लाभार्थी व अधिकारी मौजूद रहे।
Related posts:
चंदौली - DM ने भरी मीटिंग में कहां गम्भीरता से ले, आप 5 से बात करें....मैं खुद 2 लोगों से करूंगा बात...
जिले की इस महिला ने गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कराया नाम दर्ज, 7 फीट 9 इंच आंकी गई......बालों को धो...
संदिग्धों पर नकेल कसेगा पुलिस का यह लाल कार्ड, यूपी के इस जिले में तीन हजार संदिग्ध चिह्नित....